News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
पांवटा साहिब के खारा, लाई और कुकड़ों के जंगलों में वन विभागीय टीमों ने कार्रवाई की है और अवैध शराब की चलती सात भट्ठियां नष्ट की गईं। टीम ने मौके पर ही 17 ड्रमों में भरा 2050 लीटर लाहन और 40 लीटर तैयार कच्ची शराब को भी नष्ट कर दिया है। जानकारी के अनुसार पांवटा वन विभागीय टीम ने लगातार अवैध शराब के खिलाफ मुहिम चला रखी है जिसमें वन क्षेत्रों में चोरी छिपे तैयार की जा रही कच्ची शराब तैयार करने वाले संवेदनशील क्षेत्रों पर छापामारी की जा रही है।
वन विभाग के बीओ सुमंत के नेतृत्व में वनरक्षक रणवीर सिंह, रतन शर्मा, अनिल कुमार, मुद्दसिर और वनकर्मी हरिचंद की टीम ने शनिवार को जंगल में छापामारी की। इस दौरान खारा और लाई क्षेत्र में छापा मार कर चार भट्ठियों में रखा 1450 लीटर लाहन नष्ट किया।
वहीं, वन विभाग की दूसरी टीम ने कुकड़ों क्षेत्र में बीओ हरि सिंह के नेतृत्व में वनरक्षक सुरजीत, वीरेंद्र, अनिता, विजय और वनकर्मी तोता राम ने तीन भट्ठियों में रखा 700 लीटर लाहन और 40 लीटर कच्ची शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया। वन विभाग की दोनों टीमों ने कुल 17 ड्रमों में रखा 2050 लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट किया।
डीएफओ पांवटा साहिब कुनाल अंग्रीश ने इसकी पुष्टि की है। डीएफओ ने कहा कि अवैध शराब तैयार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
Recent Comments