News portals-सबकी खबर (सिरमौर )
कोविड सेंटर संगड़ाह में लिए गए कुल 25 सैंपल
हिमाचल के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के संपर्क में आए उपमंडल संगड़ाह के 21 भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं द्वारा शनिवार को कोरोना संबंधी जांच के लिए सैंपल दिए गए। कोविड केयर सेंटर संगड़ाह में इन 21 लोगों के अलावा तीन सरकारी कर्मचारियों व एक क्वारेंटाइन शख्स के भी कोविड सैंपल लिए गए। गत सप्ताह यह सभी भाजपाई सुखराम चौधरी को ऊर्जा मंत्री बनने पर बधाई देने उनके घर पांवटा साहिब गए थे। स्थानीय एसडीएम द्वारा ऊर्जा मंत्री से मिले सभी लोगों को आइसोलेशन अथवा होम क्वारेंटीन रहने की निर्देश जारी किए गए हैं। इससे पूर्व शुक्रवार को कुछ भाजपा कार्यकर्ता संगड़ाह अस्पताल में जांच करवाने पहुंचे थे तथा उनका टेंपरेचर सामान्य बताया गया।
क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता बलवीर चौहान की कोविड टेस्ट रिपोर्ट शुक्रवार को नेगेटिव आ चुकी है। शनिवार को कोविड जांच करवाने पहुंचे भाजपा नेता बलबीर ठाकुर, प्रताप रावत, विजेंद्र शर्मा, मनोज ठाकुर व जगत सिंह आदि ने यहां जारी बयान में कहा कि, ऊर्जा मंत्री की अपील के मुताबिक कोरोनावायरस संक्रमण रोकने के लिए बतौर जिम्मेदार नागरिक वह होम क्वारेंटीन हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि, दो दिन पहले ऊर्जा मंत्री के कोरोना पोजीटिव पाए जाने के बाद उनके संपर्क में आए क्षेत्र के सभी भाजपा नेता व कार्यकर्ता कोरोना संबंधी जांच करवा चुके हैं। स्वास्थ्य अधिकारी संगड़ाह डॉ विकास तथा हितेंद्र सिंह, कुशल सिंह व हिरदाराम आदि स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा उक्त सैंपल लिए गए। गौरतलब है कि, स्थानीय कांग्रेस विधायक तथा उनके समर्थक पिछले दो दिनों से ऊर्जा मंत्री के संपर्क में आए लोगों की कोविड जांच करवाने को मुद्दा बनाए हुए थे तथा इनकी मिलने की एक तस्वीर भी खूब वायरल हुई थी।
Recent Comments