News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश में पंचायती चुनाव में शिमला जिले के विकास खंड रोहड़ू की ब्रासली पंचायत में 21 वर्षीय सोनिका लता प्रधान बन गई हैं। स्कूली शिक्षा के दौरान राजनीतिक शास्त्र की पढ़ाई में रुचि लेते हुए युवा समाजसेवी ने पंचायत प्रतिनिधि बनकर ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ काम कर लोगों की सेवा करने का सपना संजोया है।
ब्रासली पंचायत के बलसा गांव के साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली सोनिका लता ने परिवार की जरूरतों व उम्मीदों को करीब से महसूस किया हैं। वह लोगों की हर जरूरत से वाकिफ हैं। बतौर पंचायत प्रधान सोनिका कहती हैं कि लोगों के काम को लेकर एक जन प्रतिनिधि का स्वयं का जागरूक होना जरूरी हैं।
उन्होंने बताया कि अपने कार्यकाल के दौरान वह पंचायत के हर वार्ड में लोगों की मांगों को अपनी योजनाओं में शामिल कर उन्हें पूरा करेंगी। वह पंचायत की पूरी टीम के साथ समन्वय बनाकर पारदर्शिता एवं बिना किसी भेदभाव से विकास करने पर वचनबद्ध हैं। कामकाज के तरीकों और योजनाओं को अमल में लाने के लिए गुणवत्ता एवं कुशल कार्यशैली का प्रयोग कर पंचायत की तस्वीर बदलने पर काम होगा।
Recent Comments