News portals-सबकी खबर (शिमला )
पंचायती राज चुनाव के बाद अब हिमाचल प्रदेश में 22वां जनमंच कार्यक्रम 30 जनवरी को 10 जिलों में होगा। इस संबंध में प्रदेश सरकार ने गुरुवार को अधिसूचना भी जारी कर दी है। जनजातीय जिले किन्नौर और लाहौल-स्पीति में जनमंच नहीं हो रहा है। राज्य के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव की ओर से जनमंच की अधिसूचना जारी की गई है।
जनमंच में चंबा में विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, सोलन में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, हमीरपुर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी, सिरमौर के पांवटा में जनजातीय विकास मंत्री डॉ. मंत्री राम लाल मारकंडा, शिमला के जुब्बल में कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर, कांगड़ा के देहरा में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर, कुल्लू के मनाली में स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल, बिलासपुर के नयनादेवी में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, मंडी के बल्ह वन मंत्री राकेश पठानिया और ऊना के चिंतपूर्णी में खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग लोगों की समस्याएं सुनेंगे।
Recent Comments