News Portals-सबकी खबर: News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
लॉक डाउन के समय चंडीगढ़,पंजाब लुधियाना आदि जगह में फंसे सिरमौर के 230 लोगो को आज हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जिले के सभी लोगो को वापस लाया जा रहा है । मंगलवार को सुबह के समय लगभग 7:30 बजे चंडीगढ़ के अलग-अलग सेक्टरों से पहुचे सभी लोग हिमाचल भवन चंडीगढ़ में एकत्रित हुए और बसों का इंतजार करते देखें गए। जैसे ही लोगो ने हिमाचल सरकार द्वारा भेजी गई बसों को देखा वैसे ही फंसे लोगों के मन में प्रसन्नता दिखाई दिए । वही सिरमौर हिमाचल प्रदेश में अपने गाँव के लिए 230 लोग रवाना हो गए हैं
उधर ,सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक 130 लोगों को 6 बसों में सिरमौर के लिए रवाना किया जा चूका है और 100 लोगों को और अभी 2 बसों में जा भेजा जा रहा है। इनमें से कुछ ऐसे हैं जो कि अपने वाहन लेकर सिरमौर की ओर जा रहे हैं । राजेंद्र शर्मा ने बताया कि जिले के लोगो को अपने गांव लाने को प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल, संसद सुरेश कश्यप, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, शिलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक हर्षवर्धन , शिक्षा मंत्री के ओएसडी मामराज पुंडीर का आभार जताया है ।
जिन्होंने लॉक डाउन में फंसे सभी सिरमौर वासियों को अपने घर जाने की व्यवस्था मैं अपना सहयोग दिया । ऐसे में अध्यक्ष ने सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ के कई अन्य साथियों का उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूँ, उन्होंने कहा कि मुसीबत की परिस्थितियों में “सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़” हमेशा लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहता है,
Recent Comments