बीते 24 घंटो में प्रदेश में 3 कोरोना मरीजो की मौत,229 नए मामले आए सामने
News portals-सबकी खबर (शिमला)
प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। जिला किन्नौर के एक ही गांव से 24 लोग एकसाथ पॉज़िटिव पाए गए हैं। किन्नौर जिले के हंगू गांव से एक 32 वर्षीय व्यक्ति की गत दिनों मौत हुई थी। उसके बाद शुक्रवार को इसी गांव से 24 लोग संक्रमित निकले हैं।बता दें कि शुक्रवार को प्रदेश में तीन लोगों की कोरोना के कारण जान चली गई।
जिसमें नेरचौक मेडिकल कॉलेज में जिला हमीरपुर के मुड़कर गांव की 50 साल व्यक्ति की मौत हुई।वही, आईजीएमसी शिमला में नालागढ़ के व्यक्ति की कोरोना के कारण जान चली गई व टांडा मेडिकल कॉलेज में बैजनाथ के फतेहपुर से एक 80 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की होम कोरोटीन में मौत हो गई।
बता दें कि बीते दिन प्रदेश में 229 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें जिला बिलासपुर से 24, हमीरपुर से 8, कांगड़ा से 18, कुल्लू से 26, लाहुलस्पीति से एक व मंडी से 43 शामिल हैं।जबकि शिमला से 42, सिरमौर से 9, सोलन से 7, जिला ऊना से 3, किन्नौर से 24 लोग संक्रमित हुए हैं।हालांकि, प्रदेश में बीते दिन 229 लोग स्वस्थ होकर घर भी गए हैं। जिसमें जिला बिलासपुर से 16, चंबा से 11, हमीरपुर से 25, कांगड़ा से 41, कुल्लू से 19, लाहलस्पिति से चार, शिमला से 40, सिरमौर से 26, सोलन से 23 और ऊना से 14 लोग स्वस्थ हुए हैं।
प्रदेश में 18522 मामलों में अभी भी 2642 एक्टिव मामले हैं।
Recent Comments