News portals-सबकी खबर (सिरमौर)
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में स्थित सराहां और उसके आसपास के इलाकों में फैला पीलिया अब जानलेवा होने लगा है। सराहां के एक 24 वर्षीय युवक की पीलिया से पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई है। युवक ने रविवार सुबह 5:30 बजे उपचार के दौरान दम तोड़ा।मृतक युवक की पहचान कुलदीप टुटेजा निवासी सराहां के रूप में हुई है। युवक की मौत के बाद शहर में दुख की लहर है। पीलिया की शिकायत के चलते कुलदीप को एक सप्ताह पहले सराहां अस्पताल में भर्ती किया गया था। यहां से उसे उपचार देकर सुल्तानपुर भेजा गया। सुल्तानपुर में तबीयत बिगड़ने के चलते कुलदीप को पीजीआई रेफर किया। यहां रविवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दो सप्ताह से सराहां और आसपास के क्षेत्रों में पीलिया के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। सराहां अस्पताल में अभी तक 55 लोग पीलिया का इलाज करवा चुके हैं। इनके अलावा पांच दर्जन ऐसे मरीज हैं जो ओपीडी से ही दवाइयां लेकर अपना इलाज करवा रहे हैं। हालांकि विभाग की ओर से टीमों का गठन करके पीलिया प्रभावित क्षेत्रों में सैंपलिंग की जा रही है। वहीं जलशक्ति विभाग को पेयजल स्रोतों और टैंकों की सफाई के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद मामलों में कमी नहीं आ रही है। अस्पताल में रोजाना चार से पांच मामले पीलिया के आ रहे हैं। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि सराहां निवासी 24 वर्षीय कुलदीप टुटेजा की चंडीगढ़ में मौत हो गई। बताया कि कुलदीप ने दो दिन सराहां सिविल अस्पताल में भी उपचार करवाया था। हालत स्थिर न होने के कारण उसे सुल्तानपुर रेफर कर दिया गया था। बाद में उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया था जहां उसकी मौत हो गई।
Recent Comments