संगड़ाह अस्पताल पंहुचाए जाने तक दम तोड़ चुका था युवक
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपतहसील रोनहाट के अंतर्गत आने वाले गांव सिद्धोटी के 24 वर्षीय बलवीर सिंह की मंगलवार को करंट लगने से मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बलवीर अपने मकान की छत पर सरिया काटने के काम में लगा था। जैसे ही उन्होंने सीधा करने के लिए सरिया उठाया यह घर के ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों से छू गया।
करंट लगने के बाद वह अचेत होकर गिर पड़े। परिजनों द्वारा उन्हें तुरंत हरिपुरधार सीएससी लाया गया, मगर वहां डॉक्टर उपलब्ध नहीं था। मौजूद स्वास्थ्य कर्मी ने उन्हें संगड़ाह अस्पताल भेजा। सीएचसी संगड़ाह में मौजूद डॉ मनिंदर व डॉ अनुप्रिया द्वारा उन्हें मृत घोषित किया गया। कार्यवाहक बीएमओ संगड़ाह डॉ कृष्णा भटनागर ने बताया कि, पोस्टमार्टम के बाद शव पुलिस अथवा परिजनों को सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि, सीएचसी हरिपुरधार में तैनात डॉक्टर आज ही छुट्टी पर गए हैं तथा उसके स्थान पर एक अन्य चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति आज की जा चुकी है।
हरिपुरधार में डॉक्टर न होने पर क्षेत्रवासियों ने विभाग के प्रति नाराजगी जताई। बलवीर को लेकर परिजनों के साथ संगड़ाह पंहुचे पंचायत उपप्रधान सुरेश पोजटा ने बताया कि, मृतक मजदूरी करता था। उन्होंने प्रशासन से मृतक के परिजनों यथासंभव राहत राशि जारी करने की अपील की। मृतक का अंतिम संस्कार बुधवार को होगा। एसडीएम शिलाई हर्ष अमरेंद्र तथा नायब तहसीलदार रोनहाट जयराम शर्मा के अनुसार पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आश्रितों को नियमानुसार राहत राशि जारी की जाएगी।
Recent Comments