News portals -सबकी खबर (शिमला )
धर्मशाला में सात और आठ नवंबर को हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के दो माह के भीतर जयराम सरकार ने नया रिकार्ड बनाते हुए 13656 करोड़ के निवेश के साथ 240 उद्योगों को धरातल पर उतार दिया है। उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद ग्राउंड ब्रेकिंग करने वाला हिमाचल देश का तीसरा राज्य बन गया है। शुक्रवार को राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ शिमला में गृहमंत्री अमित शाह ने नारियल फोड़ कर ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह की शुरूआत की।
उन्होंने जयराम सरकार के प्रयासों को सराहते हुए निवेशकों को केंद्र सरकार से भी औद्योगिक विस्तार में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। हिमाचल में निवेश बढ़ाने के लिए सरकार ने निवेशकों को बीते कुछ माह के दौरान कई रियायतें दी हैं। व्यापार में सुगमता लाने, अनावश्यक अनापत्ति प्रमाणपत्र हटाने, नियमों व प्रक्रियाओं के सरलीकरण और स्वीकृतियों के लिए ऑनलाइन एकल खिड़की प्रणाली शुरू करने जैसे कदम उठाए हैं। इसके चलते शुक्रवार को 240 उद्योगों ने विभिन्न क्षेत्रों में 13656 करोड़ के निवेश के साथ धरातल पर काम शुरू कर दिया है। शाह ने निवेशकों को यह सहूलियतें देने के लिए मुख्यमंत्री के प्रयासों को सराहा। कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी रिफार्म, परफार्म और ट्रांसफार्म पर काम कर रहे हैं, उसी तरह जयराम भी हिमाचल में काम कर रहे हैं। इज आफ डूइंग में भारत पांच साल के दौरान विश्व भर में 142 स्थान से 63वें स्थान पर पहुंच गया है। बिजली उत्पादन में भारत का रैंक 99 से घटकर 26वां हो गया है।
कारपोरेट टैक्स में केंद्र सरकार ने भारी छूट दी है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह को उन लोगों के लिए जोरदार जवाब भी बताया, जिन्होंने धर्मशाला में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट आयोजित करने के लिए सरकार की आलोचना की थी। गृह मंत्री ने कॉफी टेबल बुक सर्वोदय हिमाचल का विमोचन और एसजेवीएनएल की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट की सफलता को लेकर प्रेजेंटेशन भी दी गई।
विभाग धरातल पर उतरे उद्योग निवेश (करोड़)
उद्योग 112 3157
पर्यटन 81 3322
आयुर्वेद 17 138
आईटी 4 2089
स्वास्थ्य 2 60
ऊर्जा 2 2395
शहरी विकास 2 250
हाउसिंग 9 1696
शिक्षा 11 349
कुल 240 13656
यह बड़ी परियोजनाएं हुईं शुरू
नवंबर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के दौरान एमओयू करने के दो माह के भीतर धरातल पर उतरने वाली बड़ी परियोजनाओं में एसजेवीएनएल, भारती इंटरप्राइजेज, रिलांयस जियो इन्फोकॉम, एटीएस इन्फ्रास्ट्रक्चर, एबोट हेल्थकेयर, मोरपेन लैबोरेट्रिज, अंबुजा सीमेंट, डीजीएम डेवलपर्स, मैनकाइंड फार्मा, महेंद्रा होलीडेज एंड रिजॉर्ट्स, लेक्सस होटल्स और रिजॉर्ट्स शामिल हैं।
Recent Comments