News portals-सबकी खबर (नाहन)
प्रदेश में विधानसभा चुनाव में इस बार जिला सिरमौर की पांचों विस क्षेत्रों में 2441 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया। देखा जाए तो, पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार नोटा का बटन दबाने वाले मतदाताओं की संख्या में कमी आई है सबसे ज्यादा शिलाई विस क्षेत्र के 525 मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया। पांवटा साहिब विस क्षेत्र में 495 लोगों ने मनपसंद प्रत्याशी न होने से नकार दिया। वहीं श्री रेणुकाजी विस क्षेत्र में 485, नाहन विधानसभा क्षेत्र में 470 और पच्छाद में सबसे कम 466 मतदाताओं ने नोटा दबाया।2017 के विधानसभा चुनाव पर नजर डालें तो 3073 लोगों को प्रत्याशी पसंद नहीं आए थे। विधानसभा क्षेत्र पच्छाद में 595, नाहन में 594, रेणुकाजी में 885, पांवटा साहिब में 624 और शिलाई विस क्षेत्र में 475 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया था। पिछले विस चुनाव में नोटा की प्रतिशतता 5.41 फीसदी रही। वहीं इस बार ये चार फीसदी के करीब ही दर्ज की गई।
Recent Comments