News portals-सबकी खबर
बुधवार को हिमाचल में 25 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। इनमें सोलन में 10,कांगड़ा से 6, चंबा में 4, मंडी में 3, सिरमौर लाहौल में 1-1 मामले आया है। कांगड़ा जिले के बैजनाथ और पालमुपर में तीन कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। 45 वर्षीय महिला और 26 वर्षीय व 23 वर्षीय युवतियां कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। लाहौल के दालंग सेना ट्रांजिट कैंप में एक सैनिक कोरोना पॉजिटिव निकला है। ट्रांजिट कैंप को सील कर दिया गया है। संपर्क में आए अन्य सैनिकों आईसोलेट किया जा रहा है। योल में सेना के दो जवान संक्रमित पाए गए हैं। वहीं हैदराबाद से लौटा नूरपुर का एक अन्य व्यक्ति भी संक्रमित पाया गया है।
छोटी काशी मंडी में कोरोना अपने पैर पसारने लगा है। बुधवार को जिला मंडी में कोरोना संक्रमण के तीन मामले सामने आए हैं। दो मामले शहर और एक सरकाघाट का है। शहर की पैलेस कॉलोनी में रहने वाले जिला भाजपा के प्रवक्ता पॉजिटिव पाए गए हैं। उनकी कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है। बताया जा रहा है कि वह पिछले दिनों बड़े नेताओं से मिलने शिमला भी गए थे।
वहीं दूसरा मामला शहर के ही विश्वकर्मा मंदिर मंगवाई का है। जबकि तीसरा कोरोना संक्रमित भांवला सरकाघाट का है। प्रशासन सभी की कांटेक्ट हिस्ट्री खंगलाने में जुट गया है। मंडी शहर में तीन दिन में तीन मामले सामने आ चुके हैं। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने शहर को सैनिटाइज करना शुरू कर दिया है। बता दें कि मंडी में अब 14 एक्टिव केस हैं। जबकि मंडी के चार लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। इसमें एक युवक ने शिमला में दम तोड़ा है। वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1668 तक पहुंच चुका है।
सीएम डॉ देवेंद्र ठाकुर ने तीन संक्रमण के मामले सामने आने की पुष्टि की है। शिलाई का 31 वर्षीय बैंक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मामला आने के बाद प्रशासन से बुधवार को शिलाई बाजार बंद रखने का फैसला लिया है। वहीं चंबा जिले में चार कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। संक्रमित सेना के जवान के संपर्क में आने से उसके परिवार के दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। संक्रमित के संपर्क में आने से एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।
Recent Comments