हिमाचल में हर दिन बढ़ता जा रहा कोरोना मीटर
राज्य में नए कोरोना मामले
हमीीपुर में सबसे ज्यादा 11 मामले आए
कोरोना मरीज के संपर्क में आने पर पुलिस चौकी करनी पड़ी सील
News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल में कोरोना मीटर हर दिन आगे बढ़ता जा रहा है। शनिवार को प्रदेश में दो जवानों समेत प्रदेश में 25 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं। इनमें हमीरपुर में 11, कांगड़ा-सोलन में 4-4, शिमला में 3, सिरमौर के पांवटा में 2 और कुल्लू में 1 मरीज शामिल है। इसके साथ ही कांगड़ा में 14 मरीज ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कुल्लू जिले में भुंतर एयरपोर्ट पर तैनात दिल्ली से लौटा मणिपुर का रहने वाला सीआईएसएफ का जवान संक्रमित निकला है। उसे एयरपोर्ट में संस्थागत क्वारंटीन किया था और अब कुल्लू कोविड केयर सेंटर शिफ्ट कर दिया है।
उधर हमीरपुर में 11 नए पॉजिटिव मामले आए हैं।
ये भी पढ़ें: हिमाचल: 21 जून को सूर्य ग्रहण, ये उपाय करने से मिलेगा लाभ, सूतक काल में न करें ये काम
वहीं जिला कांगड़ा में पॉजिटिव आए 4 लोगों में दिल्ली से लौटी इंदौरा के लकवान बासा की महिला, दिल्ली से ही आया हारचक्कियां के जुगर गांव का व्यक्ति और जयसिंहपुर की दो युवतियां संक्रमित निकलीं हैं। सभी को डाढ शिफ्ट कर दिया है। वहीं जिले में 12 मरीज कोरोना मुक्त भी हुए हैं। उधर सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में दंपती और एक महिला पॉजिटिव आई है। तीनों गुल्लरवाला पंचायत के संक्रमित पूर्व प्रधान के संपर्क में आए हैं।
संक्रमितों में 52 साल की महिला पूर्व प्रधान की मौसी है। वहीं नालागढ़ शहर में एक बुजुर्ग पॉजिटिव पाया गया है। उधर शिमला जिले में आए तीन मरीजों में राजस्थान से लौटा सराहन में क्वारंटीन आईटीबीपी का जवान और गुड़गांव से लौटी शिमला की युवती और दिल्ली से आया युवक पॉजिटिव आया। तीनों को मशोबरा शिफ्ट कर दिया। उधर सिरमौर जिले के पांवटा में दो संक्रमण के मामले आए हैं। इनमें इस्पात उद्योग धौलाकुआं का एक और कर्मचारी शामिल है।
कोरोना मरीज के संपर्क में आने पर पुलिस चौकी करनी पड़ी सील
बिलासपुर। कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने पर बिलासपुर सिटी चौकी के पुलिस कर्मचारियों को क्वारंटीन कर दिया गया है। चौकी सील कर दी गई है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद घर से भागे मरीज को कड़ी मशक्कत के बाद दबोचकर अस्पताल पहुंचाया गया है।
Recent Comments