News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
स्वास्थय खंड संगड़ाह में बुधवार को एक बार फिर कोरोना टेस्ट करवाने पंहुचा हर दूसरा शख्स पॉजिटिव पाया गया। इलाके में आज कोविड पॉजिटिविटी दर 50 फीसदी से ऊपर पंहुचना चिंता का विषय बना हुआ है। इससे पूर्व मंगलवार को मेडिकल ब्लाक में 73 मे से 31 तथा सोमवार को हुए 42 से 23 कोविड सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी।
क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिविटी दर में उछाल आने तथा बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के चलते लोग चिंतित भी है। इलाके में कोरोना पॉजिटिव बढ़ने के मुख्य कारण शादी समारोह में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन न किया जाना व कुंभ मेले से लौट आए सभी लोगों के टेस्ट न होना भी समझे जा रहे है। इस अलावा क्षेत्र के भाजपा नेता पिछले 4 दिनों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा गांव गांव में निजी ऑक्सीमीटर से कोरोना संभावित वाले लोगों का ऑक्सीजन लेवल चेक किया जाना भी इलाके कोरोना संक्रमण का कारण मान रहे है।
जानकारी के मुताबिक प्रशासन अथवा एसडीएम संगड़ाह के निर्देशानुसार अब घर-घर आक्सीजन टेस्टिंग का अभियान बंद हो चुका है। कोरोना विस्फोट के बावजूद उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद संगड़ाह सीएचसी मे केवल दो डॉक्टर के मौजूद है तथा यहां 108 एंबुलेंस पिछले 3 माह से बंद है। हाल ही में प्रशासन द्वारा यहां कोविड मरीजों के लिए एक निजी गाड़ी हायर कर एंबुलेंस की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम ने आज हुए 47 रेट सैंपल में से 25 के पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की। उन्होंने क्षेत्रवासियों से कैरोना कर्फ्यू तथा कोविड प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखने की अपील की।
Recent Comments