News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
पांवटा साहिब पुलिस उपमंडल के विभिन्न पुलिस थानों जिसमे पांवटा साहिब, माजरा, पुरूवाला और शिलाई शामिल हैं, मे पुलिस ने सार्वजिनक स्थानों पर मास्क न पहनने वाले लोगों ने 25 हजार रूपये जुर्माना वसूला है। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार को विभाग के आदेशों के बाद सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर फाईन लगाकर सख्ती की जा रही है। इसी कड़ी मे पुलिस ने चार थानों मे 25 लोगों के चालान कर 25 हजार रूपये जुर्माना वसूला है।
उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि कोरोना महामारी को देखते हुए नियमों का पालन करें और घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहने। पुलिस को कार्रवाई करने पर मजबूर न करें। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही पुरूवाला पुलिस थाने की सिंघपुरा पुलिस चौकी की टीम ने खोदरी माजरी मे चैकिंग के दौरान पांच ट्रेक्टरों पर अवैध खनन करने पर 22,500रूपये जुर्माना लगाया है।
Recent Comments