News portals सबकी खबर( शिमला )
हिमाचल स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि अगले 10 दिनों में कोरोना पॉजिटिव 250 लोग ठीक होंगे। इन सभी मरीजों की हालत बेहतर है। ये सभी दिल्ली और महाराष्ट्र से हिमाचल आए हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने कहा कि बाहरी राज्यों में कोरोना पॉजिटिव के टेस्ट की व्यवस्था अच्छी नहीं है। निजी लैब में दो हजार रुपये देकर कोरोना के टेस्ट हो रहे हैं। हिमाचल में यह टेस्ट निशुल्क हैं। एक बार मामला सामने आने के बाद लोगों को घर से एंबुलेंस में कोविड सेंटर पहुंचाया जा रहा है।
संदिग्ध भी निगरानी में रखे जा रहे हैं। पॉजिटिव लोगों को खोजकर निकाला जा रहा है। इसके चलते आंकड़ों में इजाफा हो रहा है। धीमान ने कहा कि हिमाचल में कोरोना पॉजिटिव मामलों का ग्राफ इसलिए भी बढ़ रहा है क्योंकि दिल्ली, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में उपचार की व्यवस्था ठीक नहीं। संक्रमित होकर लोग हिमाचल पहुंच रहे हैं। हालांकि, इन लोगों को किसी से भी नहीं मिलने दिया जा रहा है। कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद इन लोगों को संस्थागत संस्थानों से अस्पताल ले जाया जा रहा है।
Recent Comments