News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
जिला सिरमौर के कोविड केयर सेंटर संगड़ाह से दो दिन में 29 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके है। सोमवार को 14 मरीजों को घर भेजे जाने के बाद मंगलवार को नेगेटिव पाए गए 12 अन्य लोगों को स्वस्थ होने के बाद प्रशासन द्वारा क्वारेंटीन रहने की शर्त के साथ घर भेजा गया।
कोरोना से जंग जीत चुके सभी 26 लोगों को निर्धारित अवधि तक क्वारेंटीन रहना होगा। जानकारी के मुताबिक सोमवार को यहां कुल 18 मरीजों के सैंपल हुए थे, जिनकी रिपोर्ट आज मिली। रिपोर्ट में मात्र 6 पोजीटिव पाए गए। एसडीएम संगड़ाह राहुल कुमार ने बताया कि, दूसरे चरण में निर्धारित अवधि पूरी कर चुके 18 मरीजों के कोविड सैंपल हुए थे, जिनमें से नेगेटिव पाए गए 12 लोगों को घर भेजा गया। उक्त लोगों को तय अवधि तक क्वारेंटीन रहना होगा।
उन्होंने कहा कि, इस डेडिकेटिड कोविड केयर सेंटर में अब केवल 11 मरीज शेष है। बीएमओ डॉ यशवंत ने कहा कि, कोविड सेंटर के मरीजों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है, जिसके चलते वह जल्द ठीक हो रहे हैं। शेष 11 मरीजों के पांच दिन पूरे होने पर दोबारा सेंपल होंगे।
Recent Comments