News portals-सबकी खबर (सिरमौर)
पांवटा साहिब में कोरोना संक्रमण के 26 नए मामले आने सामने आए हैं सबसे अधिक भाटा वाली में संक्रमित सामने आए हैं.स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह पांवटा साहिब में 26 मामले आये हैं. वही इस बारे में बीएमओ डॉ अजय देओल ने बताया कि घबराने की आवश्यकता नहीं है लगभग सभी लोग क्वारंटीन किए गए थे वही कोरोना संक्रमित ठीक होने वाले लोगों की संख्या 90% से अधिक है इसलिए नियमों का पालन करें और अपने साथ में परिवार को भी सुरक्षित रखें.
26 मामलों में भाटा वाली के चार कोलर में एक पुलिस जवान सहित परिवार के 3 लोग संक्रमण का शिकार हुए हैं.वहीं बद्रीपुर, वार्ड नंबर 13, वार्ड नंबर 6, वार्ड नंबर 9, वार्ड नंबर 1, पातलियों, शिवा कॉलोनी, सुर्या कोलोनी, चूडेश्वर कालोनी, अमर कालोनी, सुदर्शन कालोनी, अशोक विहार, वाइप्वाइंट, नघेता 2 सहित शहर के लगभग 13 वार्डों में संक्रमण के एक दो एक दो मामले सामने आए हैं. आपको बता दें कि 24 और 25 तारीख को 54 ग्राम ग्रामीण क्षेत्र से और 37 शहरी क्षेत्र से सैंपल नाहन मेडिकल कॉलेज जांच के लिए भेजे गए थे जिसमें 26 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
Recent Comments