न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
वन मंडल रेणुका की ओर से शिलाई विधानसभा क्षेत्र में वन महोत्सव मनाया गया। प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर व वन मंडल अधिकारी श्री रेणुका जी श्रेष्ठानन्द शर्मा भी मौजूद रहे।
बलदेव तोमर ने पौधारोपण किया। कहा वनों के बिना जीवन असंभव है। हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए ताकि हमारे आसपास का वातावरण शुद्ध रह सके। बलदेव तोमर ने कहा कि यह कोई महोत्सव नहीं बल्कि एक प्रयास है कि जनता की भागीदारी पौधारोपण में बढ़ाई जाए। जन सहयोग से इसे एक आंदोलन के रूप में लिया जाएगा।
वन मण्डल अधिकारी ने कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र में 26750 पौधे लगाए जाएंगे । शिलाई रेंज में 4750 बड़े पौधे लगाए जा रहे है । जिसमे देवदार , बीयूल, बान व पाजा आदि पौधे शामिल है ।
इस मौके पर उनके साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष सूरत चौहान, मण्डल महामंत्री कमेश पुंडीर, एक्सन शिलाई आई पी एच व पी डब्लू डी, बीडीओ शिलाई, मदन चौहान, बसन्त सिंह, टीटू नेगी, भूप सिंह सहित वन विभाग के कहि अधिकारी साथ मौजूद रहे ।
Recent Comments