News portals-सबकी खबर (मंडी)
हिमाचल पर 54 हजार करोड़ का कर्ज
27 लाख की गाड़ी का उपयोग कर रहे मंत्री के बेटे
हिमाचल प्रदेश पर 54 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा कर्ज है. सरकार फिजूलखर्ची पर लगाम न लगाकर अफसरों के नाम पर महंगी गाड़ियां खरीद रही है. बड़ी बात यह है कि अफसर इस गाड़ी का इस्तेमाल भी नहीं कर रहे हैं. आरोप है कि मंत्री (Minister) के बेटे द्वारा इस गाड़ी का इस्तेमाल किया जा रहा है. मामला हिमाचल के मंडी ( जिले के धर्मपुर इलाके का है. यहां से कैबिनेट में सीएम (CM) के बाद दूसरा स्थान रखने वाले जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर विधायक हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, धर्मपुर में 27 लाख रुपये की एक गाड़ी अधिशासी अभियंता (आईपीएच) के नाम पर खरीदी गई. आरोप है कि गाड़ी का उपयोग मंत्री के बेटे कर रहे हैं और वह इसी से कार्यक्रमों में शिरकत करते हैं. यह टोयोटा इनोवा क्रिस्टा टॉप मॉडल की गाड़ी इसी साल मार्च में पंजीकृत हुई है. इसके लिए 1 लाख रुपये देकर VVIP नम्बर भी लिया गया है.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में एक्सईएन लेवल के अधिकारियों के लिए इतनी महंगी गाड़ियों का इस्तेमाल नहीं होता है. लेकिन, इस मामले से सरकार की चौतरफा किरकिरी हो रही है कि सरकारी खर्च पर 27 लाख रुपये की गाड़ी क्यों ली गई. आमतौर पर एक्सईएन लेवल के अधिकारी 7 लाख की बोलेरो गाड़ियों में सफर करते हैं.
Recent Comments