News portalsसबकी खबर (नाहन ) केलाश चौहान
सिरमौर जिला में आज से निजी बसों के पहिए अनिश्चितकाल समय के लिए थम जाएंगे। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा निजी बस आपरेटरों की मांगों को न मानने तथा गत 14 महीने से आर्थिक मंदी की मार झेल रहे जिला सिरमौर निजी बस आपरेटर यूनियन ने निर्णय लिया है कि राज्य स्तरीय आह्वान पर सोमवार से जिला सिरमौर की 270 निजी बसें सड़कों पर नहीं चलेंगी।
बता दे की गत 14 महीने से निजी बस आपरेटर यूनियन प्रदेश सरकार के समक्ष अपना दुखड़ा रो रहे हैं, परंतु सरकार निजी बस आपरेटरों की मांगों को अनदेखा कर रही है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश सरकार की इस बेरुखी के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के करीब साढ़े तीन हजार से अधिक निजी बसें सोमवार से सड़कों पर जस की तस रूक जाएंगी।
Recent Comments