News portals-सबकी खबर(नौहराधार )
उत्तराखंड के करीब 29 मजदूर रविवार को 125 किलोमीटर पैदल चलकर नौहराधार पहुंच गए। अभी इनका करीब 160 किलोमीटर का सफर चकरोता के लिए बाकी है, जबकि दो लड़के रोनहाट के हैं, जो सोलन में पढ़ाई करते हैं व दो लड़के जिला शिमला के कुपवी के धार चांदना के हैं। ये दोनों लड़के सोलन में प्राइवेट नौकरी करते हैं। ये चारों लड़के भी सोलन से पैदल चलकर रविवार को नौहराधार पहुंचे।
नौहराधार में रविवार को प्रशासन ने इन्हें रोकना चाहा, तो सर्विलेंस टीम ने इनके ठहरने व खाने की उचित व्यवस्था भी करनी चाही, लेकिन इन्होंने साफ मना कर दिया। सर्विलेंस की टीम ने इनका चैकअप कर इनके खाने पीने का इंतजाम किया व इन्हें खाना खिलाकर हरिपुरधार के लिए रवाना किया। चकरोता के चार लोगों को हल्का बुखार होने के चलते चिकित्सकों ने इन्हें आगे नहीं जाने दिया और आइसोलेशन में रखा गया।
Recent Comments