Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 9, 2025

उत्तराखंड से 29 मजदूर रविवार को 125 किलोमीटर पैदल चलकर नौहराधार पहुंच ,चार को हल्का बुखार, आइसोलेशन में रखे……

News portals-सबकी खबर(नौहराधार )

उत्तराखंड के करीब 29 मजदूर रविवार को 125 किलोमीटर पैदल चलकर नौहराधार पहुंच गए। अभी इनका करीब 160 किलोमीटर का सफर चकरोता के लिए बाकी है, जबकि दो लड़के रोनहाट के हैं, जो सोलन में पढ़ाई करते हैं व दो लड़के जिला शिमला के कुपवी के धार चांदना के हैं। ये दोनों लड़के सोलन में प्राइवेट नौकरी करते हैं। ये चारों लड़के भी सोलन से पैदल चलकर रविवार को नौहराधार पहुंचे।

नौहराधार में रविवार को प्रशासन ने इन्हें रोकना चाहा, तो सर्विलेंस टीम ने इनके ठहरने व खाने की उचित व्यवस्था भी करनी चाही, लेकिन इन्होंने साफ मना कर दिया। सर्विलेंस की टीम ने इनका चैकअप कर इनके खाने पीने का इंतजाम किया व इन्हें खाना खिलाकर हरिपुरधार के लिए रवाना किया। चकरोता के चार लोगों को हल्का बुखार होने के चलते चिकित्सकों ने इन्हें आगे नहीं जाने दिया और आइसोलेशन में रखा गया।

 

Read Previous

ऊना बैरियर से करीब 470 हिमाचली पैदल ऊना पहुंचे,डीसी ने बसों में भेजा घर |

Read Next

कर्फ्यू के उल्लंघन करने पर 18 मामले दर्ज ,22 लोगों को गिरफ्तार |

Most Popular

error: Content is protected !!