News portals-सबकी खबर (संगड़ाह) सिरमौर जिला के विकास खंड संगड़ाह में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 3 नई उचित मूल्य की दुकानें खोली जाएगी। इन दुकानों को लेने के इच्छुक पात्र व्यक्ति अथवा संस्था विभाग की Website पर 5 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल online माध्यम से ही मान्य होंगे और निर्धारित तिथि के उपरांत मिलने वाले आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
जिला नियंत्रक, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सिरमौर विजय सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 12 मई 2023 को संपन्न जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण समिति की बैठक में सिरमौर जिला के संगड़ाह खंड में तीन स्थानों पर उचित मूल्य की दुकानें खोलने का निर्णय लिया गया था। उन्होंने कहा कि, विकास खंड संगड़ाह की ग्राम पंचायत शिवपुर के गांव अरट, ग्राम पंचायत भाटन-भुजौंड के गांव गतलोग तथा ग्राम पंचायत देवना-थनगा के गांव देवना में उचित मुल्य की दुकानें खोली जानी हैं जिसके लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। जिला नियंत्रक, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति ने कहा कि, इच्छुक पात्र व्यक्ति अथवा संस्था वांछित दस्तावेजों के साथ 5 जुलाई 2023 तक विभागीय वैबसाईट emerginghimachal.hp.gov.in पर अपने आवेदन अपलोड करना सुनिश्चित बनायें।
सिरमौर में यहाँ खुलेगी 3 उचित मूल्य की नई दुकानें ,DFSC सिरमौर ने दी जानकारी

Recent Comments