News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह की सड़कों पर पिछले एक माह में हुए वाहन हादसों में जहां 3 लोगों की जान जा चुकी है, वही दर्जन भर लोग घायल हुए हैं। लोग इन हादसों के मुख्य खस्ताहाल सड़कें व लापरवाह वाहन चालकों पर पुलिस द्वारा नकेल न कसा जाना आदि समझी जा रहे हैं, हालांकि पुलिस के मुताबिक अधिकतर हादसों का कारण ड्राइवर की लापरवाही है।
शुक्रवार देर से सांय संगड़ाह के जबलोग नामक स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त हुई कार में जहां एक ही परिवार एक 8 माह के बच्चे सहित 7 घायल हुए, वहां सड़क बदहाल है। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंधेरी-टिक्कर नामक इस लिंक रोड के लिए पीएमजीएसवाई के तहत करीब अढ़ाई करोड़ की राशि उपलब्ध है तथा ठेकेदार द्वारा पिछले करीब एक साल से सड़क निर्माण कार्य लंबित रखा गया है। ग्रामीणों द्वारा हालांकि इस बारे विभाग से शिकायत भी की जा चुकी है, मगर संबंधित अधिकारियों द्वारा अब तक ठेकेदार को नोटिस जारी किए जाने के अलावा अन्य कोई कार्यवाही नहीं की गई। इससे पूर्व 23 नवंबर को सुदरघाट में दुर्घटनाग्रस्त हुए टिप्पर में जहां एक शख्स की मौत हुई, वहीं 7 दिसंबर को गांव लगनू के समीप हुई कार दुर्घटना में 2 युवाओं की मृत्यु हुई और 2 अन्य घायल हो गए।
11 दिसंबर को खेगुआ में हुए कार हादसे में भी 2 लोग घायल हुए थे। गत अक्टूबर माह तक पुलिस थाना में तैनात एक एसआई व एक एएसआई द्वारा बार-बार चालान किए जाने की हांलांकि कुछ लोगों द्वारा एसपी से शिकायत भी की गई, मगर इन दोनों का तबादला होने से पूर्व क्षेत्र में वाहन हादसे काफी कम हुए थे। संगड़ाह की खस्ता हालत सड़कों का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, यह नागरिक उपमंडल आज तक राज्य उच्च मार्ग अथवा एनएच से नहीं जुड़ सका। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आरके शर्मा ने बताया की, हालांकि करीब अढ़ाई करोड़ की लागत से निर्माणाधीन अंधेरी-टिक्कर मार्ग का शेष निर्माण कार्यों एक साल लंबित है, मगर जहां कार दुर्घटना हुई है वहां सड़क तंग नहीं है।
डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह के अनुसार जबड़ोग में हुए हादसे के कारणों को लेकर तहकीकात जारी है। उन्होंने कहा कि, समय-समय पर नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों के खिलाफ कार्यवाही की जाती है। डीएसपी के अनुसार क्षेत्र में चालान पहले जितने ही हो रहे हैं तथा रोड सेफ्टी कल्ब को भी सक्रिय रखने के प्रयास जारी है।
Recent Comments