News portals-सबकी खबर ( संगड़ाह ) वन परिक्षेत्राधिकारी कार्यालय संगड़ाह के समीप रविवार दोपहर एक टिप्पर दुर्घटना के दौरान 3 लोग बाल-2 बच गए। Forest Range office Sangrah में चल रहे निर्माण कार्य में रेत-बजरी के विकल्प के रूप में इस्तेमाल होने वाले Lime Stone Mine के मलबे को लेकर जा रहा यह Tipper प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस तंग Link road का बाहरी हिस्सा अथवा डंगा धंसने से करीब 70 फुट नीचे खेत में जा गिरा। इसमें मौजूद बताए गए 3 लोगों ने जहां कूदकर जान बचाई, वहीं नीचे पशुशाला में मौजूद 1 महिला भी बाल-बाल बची। Police Station संगड़ाह के मुख्य आरक्षी ने हादसे की सूचना मिलने व Team घटनास्थल पर पंहुचने की पुष्टि की।
Recent Comments