एक ही परिवार के है तीनों पॉजिटिव लोग
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
नए साल में भी संगड़ाह में कोरोनावायरस संक्रमण थमता नजर नहीं आ रहा है। स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में शुक्रवार को हुए कुल 15 को कोविड में से तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। जानकारी के अनुसार पॉजिटिव पाए गए तीनों लोग उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के साथ लगते गांव भावन के एक ही परिवार के हैं। इससे पूर्व गुरुवार को भी इस गांव में 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।
प्रशासन द्वारा पॉजिटिव पाए गए लोगों को घर के आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है। क्षेत्र में कोरोना संक्रमण जारी होने के बावजूद यहां स्वास्थ्य संस्थानों में कर्मचारियों के लगभग आधे पद खाली होना तथा पंचायत चुनाव के दौरान नेताओं व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं द्वारा मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति लापरवाही बरती जाना लोगों में चिंता का विषय हैं। बीएमओ संगड़ाह डॉ कृष्णा भटनागर ने बताया कि, आज हुए 15 को कोविड सैंपल में से तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। उन्होंने क्षेत्रवासियों से मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की भी अपील की।
Recent Comments