News portals-सबकी खबर (शिमला ) हिमाचल सरकार ने मंगलवार को 30 खंड विकास अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। लोकसभा चुनाव के कारण बीडीओ की दूसरी बाद ट्रांसफर की लिस्ट जारी की गई है। इस बारे में सचिव, ग्रामीण विकास प्रियतु मंडल की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार बीडीओ ओम प्रकाश को चंबा से बदलकर डीआरडीए सोलन, अस्मिता को बीडीओ हमीरपुर से बदलकर डीआरडीए कांगड़ा, चंद्रवीर को बीडीओ कांगड़ा से बदलकर हमीरपुर, अनिल कुमार को बीडीओ चंबा से बदलकर बीडीओ बालीचौकी (मंडी), तविंद्र कुमार चहौरिया को बीडीओ कांगड़ा से बदलकर बीडीओ गगरेट लगाया गया है। इसके अलावा राकेश कुमार को बीडीओ बैजनाथ से बदलकर द्रंग पधर जिला मंडी और विनय कुमार को बीडीओ पधर से बदलकर बीडीओ बैजनाथ, सिकंदर को बीडीओ लंबागांव से बदलकर बीडीओ बमसन जिला हमीरपुर, हरि चंद अत्री को बीडीओ बमसन से बदलकर बीडीओ लंबागांव लगाया है। वहीं, वीरेंद्र कुमार को बीडीओ परागपुर से बदलकर बीडीओ हरोली, मुकेश कुमार को बीडीओ हरोली से बदलकर बीडीओ परागपुर, कंवर सिंह को बीडीओ रैत जिला कांगड़ा से बदलकर बीडीओ सलूणी जिला चंबा, महेश चंद को बीडीओ सलूणी जिला चंबा से बदलकर रैत जिला कांगड़ा, श्याम सिंह को बीडीओ नगरोटा सूरियां से बदलकर बीडीओ मंडी और चेत राम को बीडीओ मंडी से बदलकर बीडीओ नगरोटा सूरियां लगाया गया है।इसके अलावा केहर सिंह को बीडीओ बंजार से बदलकर बीडीओ बल्ह और बशीर को बीडीओ बल्ह से बदलकर बीडीओ नगरोटा बगवां, नियोन धारिया शर्मा को बीडीओ भूंतर से बदलकर बीडीओ नालागढ़, गौरव धीमान को बीडीओ नालागढ़ से बदलकर बीडीओ भुंतर, मान सिंह को बीडीओ धनोटू जिला मंडी से बदलकर बीडीओ बंजार, केसर सिंह को बीडीओ कुल्लू से बदलकर बीडीओ पंचरुखी जिला कांगड़ा लगाया गया है। अंकित कोटिया को बीडीओ मशोबरा से बदलकर स्टेट हैडक्वार्टर रूरल डिवेल्पमेंट डिपार्टमेंट शिमला लगाया है। वहीं, जगदीप सिंह को बीडीओ नारकंडा से बदलकर बीडीओ धर्मपुर जिला सोलन लगाया है। स्पर्श शर्मा को बीडीओ बसंतपुर से बदलकर बीडीओ चुराग जिला मंडी, करण सिंह को बीडीओ जुब्बल से बदलकर बीडीओ पांवटा साहिब जिला सिरमौर, सुरेंद्र कुमार को बीडीओ बंगाणा से बदलकर बीडीओ फतेहपुर जिला कांगड़ा, सुभाष चंद को बीडीओ फतेहपुर से बदलकर बीडीओ बंगाणा लगाया गया है। इसके अलावा सुषमा कुमारी को बीडीओ नुरपुर से बदलकर बीडीओ धनोटू जिला मंडी, राजेश सिंह को बीडीओ नगरोटा बगवां से बदलकर बीडीओ कांगड़ा, प्यारे लाल को बीडीओ निचार जिला किन्नौर स बदलकर बीडीओ नारकंडा जिला शिमला लगाया गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बड़े पैमाने पर चिकित्सकों की ट्रांसफर करते हुए एक साथ 78 डाक्टर बदले दिए हैं। इस ट्रांसफर से लंबे समय से खाली चल रही सीएचसी और पीएचसी समेत बड़े अस्पतालों में अब विशेषज्ञ डाक्टरों की कमी पूरी हो जाएगी। इन तबादलों को लेकर आदेश एम सुधा देवी ने जारी किए हैं।
Recent Comments