News portals सबकी खबर( सिरमौर )
अलग-अलग प्रोजक्टों में कुल 5.31 करोड रूपये होंगे निवेश – उपायुक्त सिरमौर डाॅ0आर0के परूथी की अध्यक्षता में आज यहाँ आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के तहत प्राप्त आवेदकों की छंटनी तथा चयन के लिए आवेदकों के साक्षात्कार लिये गये, जिसमें अलग-अलग प्रोजक्टों में 30 उम्मीदवारों को चयनित कर प्रोजेक्ट अनुमोदित किए गए। इसमें कुल 5.31 करोड रूपये का निवेश संभावित है।
डाॅ परूथी ने बताया कि इन अनुमोदित प्रोजेक्टों में मुख्यतः मिनरल वाटर, जूस प्रोसेसिंग, ऑटो रिपेयर एवं सर्विस स्टेशन, ब्युटी पार्लर, स्टील फेब्रिकेशन सहित जे0सी0बी0 व शटरिंग के प्रोजेक्ट पास किये गए है।
उपायुक्त सिरमौर ने लोगों से आहवान किया कि वह जे0सी0बी0 व शटरिंग की बजाय अन्य प्रोजेक्टो का भी चयन करें जिसकी सूची उद्योग विभाग की वेबसाइट मउमतहपदहीपउंबींसण्हवअण्पद पर उपलब्ध है। इसमें औद्योगिक ईकाइयों के अलावा प्रमुख रूप से हेल्थ एंड फिटनेस सर्विसेज, साइबर कैफे, रेस्टोरेंट, ऑटो फेब्रिकेशन, इको टूरिज्म सहित 82 सर्विस सेक्टर के प्रोजेक्टस शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 60 लाख तक के प्रोजेक्ट मंजूर किये जा सकते हैं जिसमें सरकार द्वारा 25 से 35 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है।
डाॅ0परूथी ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला सिरमौर में कच्चे माल व डिमांड आधारित गतिविधियों का पोटेंशल सर्वे किया जाए ताकि बेरोजगार युवाओं को प्रोजेक्ट चयन में सहुलियत हो सके।
बैठक में महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र जी एस चैहान, जिला अग्रणी बैक प्रबंधक, यूको बैंक नाहन, जे पी शर्मा, उप निदेशक एवं परियोजना अधिकारी सिरमौर कल्याणी गुप्ता, प्रधानाचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाहन व जिला रोजगार अधिकारी उपस्थित रहे।
Recent Comments