News portals- सबकी खबर (शिमला) दिवाली पर आग की घटनाओं से शिमला शहर को बचाने के लिए अग्निशमन विभाग तैयारियों में जुट गया है। दिवाली में पटाखों से आग लगने की आशंका अधिक रहती है इसलिए , सरकार द्वारा पहले से तैयारिया की जा रही है कि ऐसी कोई घटना न हो और सभी लोग दिवाली का आनंद ले और सुरक्षित रहे | कर्मचारियों की छुट्टियों पर दिवाली तक रोक लगा दी है। शहर के फायर हाइड्रेंट ठीक हैं या नहीं इसके जांच करने के निर्देश भी अधिकारियों ने दे दिए हैं।
नगर निगम के सहयोग से हाइड्रेंट लाइन और इसके प्वाइंट की चेकिंग तथा मरम्मत की जा रही है। वही , शहर में दिवाली के दौरान तैनात जवानों की संख्या में भी वृद्धि की जाएगी | दिवाली पर तीन दिन के लिए शहर के तीनों फायर स्टेशनों को तीस से अतिरिक्त जवान मिलेंगे। यह जवान तीनों स्टेशन में पहले से तैनात 90 जवानों के साथ ड्यूटी देंगे। शहर में लगने वाले पटाखा बाजार में अग्निशामक वाहन तैनात रहेंगे। प्रदेश कि राजधानी शिमला में दिवाली को लकर प्रशासन जागृत हो गया है |
Recent Comments