News portals-सबकी खबर (नाहन ) केलाश चौहान
जिला मुख्यालय नाहन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र शोरानी चुली में आधा दर्जन किसानों की लगभग 300 बीघा भूमि आगजनी की भेंट चढ़ गई है। अज्ञात लोगों द्वारा आग लगाने की घटना से आधा दर्जन किसानों की लगभग 300 बीघा भूमि में खड़ी फसल, कीमती खैर के 250 पेड़ और प्लांटेशन आगजनी की भेंट चढ़ गए हैं।
वही शोरानी गांव के स्थानीय किसान माता राम, सीता राम, अमर सिंह, टीका राम, हृदय राम इत्यादि किसानों ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आगजनी की घटना से गांव की भूमि पर खड़ी गेहूं की फसल भी बर्बाद हो गई है। वहीं पशुओं के चारे के लिए सारा स्टॉक नष्ट हो गया है, जबकि खेतों के लिए स्टॉक रखा सूखा गोबर भी आगजनी की भेंट चढ़ गया है।
किसानों ने बताया कि गांव के युवाओं की मदद से कई बीघा क्षेत्र में लगी आग को कड़ी मशक्कत के बाद नियंत्रण में पाया गया है, जबकि शनिवार को भी वनक्षेत्र में आगजनी जारी रही। किसान माता राम ने बताया कि वह स्थानीय प्रशासन से आगजनी की घटना का मामला दर्ज करवा रहे हैं।
Recent Comments