News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
स्वास्थ्य खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव घंडूरी व अरट में शनिवार को 303 आरटीपीसीआर सैंपल हुए। प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा अरट गांव में आयोजित सैंपल कलेक्शन कैंप में जहां 103 लोगों ने कोविड टेस्ट करवाया, वहीं घंडूरी में 200 लोगों के लोगों टेस्ट हुए। विभाग द्वारा इन दिनों क्षेत्र के अलग-अलग गांव में अलग-अलग दिन सैंपल कलेक्शन कैंप आयोजित किए जा रहे हैं।
पंचायत समिति संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा ने क्षेत्र के गांव-गांव में आरटीपीसीआर सैंपल कैंप लगाने के लिए विभाग व प्रशासन का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि, मास सैंपलिंग से क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिविटी दर लगातार कम हो रही है। इससे पूर्व शुक्रवार को क्षेत्र में 482 आरटीपीसीआर टेस्ट हुए, जिनकी रिपोर्ट कल तक आएगी। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को इलाके में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या केवल 49 गई है, जबकि माह यह संख्या 119 तक पंहुच गई थी।
कार्यवाहक बीएमओ संगड़ाह डॉ कृष्णा भटनागर तथा एसडीएम डॉ विक्रम नेगी ने बताया कि, शनिवार को क्षेत्र के 2 गांव में आयोजित कैंप में कुल 303 लोगों के आरटीपीसीआर सैंपल हुए, जिनकी रिपोर्ट 2 दिन बाद मेडिकल कॉलेज नाहन से आएगी। इसके अलावा स्वास्थ्य खंड के आज 18 रैपिड टेस्ट भी लिए गए, जिनमें से 2 पॉजिटिव पाए गए। पॉजिटिविटी पाए लोग चोकर तथा संगड़ाह के बताए जा रहे हैं। बीएमओ ने बताया कि, इस माह क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिविटी दर लगातार कम हो रही है।
Recent Comments