News portals- सबकी खबर (शिमला )
पुलिस भर्ती की चल रही प्रक्रिया के तहत तीन दिनों में 2538 युवतियों ने अपना भाग्य आजमाया और मैदान में खूब जोर आजमाइश की। इन युवतियों में से 755 ने पहली बाधा पार कर ली है। मंगलवार को 917 युवतियां अपना दमखम दिखाने भराड़ी मैदान में उतरी थी, जिसमें से 308 ही सफल हो पाई है। शिमला जिला में 158 पदों पर पुलिस भर्ती प्रक्रिया चल रही है और इनमें से 37 पद महिला आरक्षियों के लिए रखे गए है, जिन पर युवतियां खूब पसीना बहा रही है। इससे पहले सोमवार को 903 युवतियों ने ग्राउंड व फिजिकल टेस्ट में भाग लिया और 253 ही आगे बढ़ सकी, जबकि भर्ती के पहले दिन रविवार को 718 युवतियों में से 194 ने पहली बाधा पार की है।जिला शिमला के लिए महिला, पुरूष आरक्षियों सहित चालकों के कुल 158 पदों के लिए पुलिस भर्ती का आयोजन किया जा रहा है।
इन 158 पदों में पुरूषों के 110, महिला आरक्षी के 37 पद और आरक्षी चालक के 11 पद भरे जाएंगे। पुलिस लाईन भराडी में 21 नवंबर से 3 दिसंबर तक पुलिस भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। पुलिस भर्ती में सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन की मदद से हरेक गतिविधी पर नजर रखी जा रही है। वहीं पुलिस भर्ती प्रक्रिया की वीडियो भी तैयार की जा रही है। पुलिस भर्ती में अभ्यार्थियों को कोविड प्रोटोकोल किट के साथ जूस और फल-बिस्केट भी दिए जा रहे हैं। एसपी शिमला मोनिका भटूंगरू ने बताया कि मंगलवार को तीसरे दिन 917 में से 308 युवतियों ने पुलिस भर्ती में शारीरिक परीक्षण में दौड़, शारीरिक लंबाई एवं ऊंची कूद व लंबी कूद का टेस्ट पास किया। जबकि 509 युवतियां ग्राउंड प्रक्रिया और शरीरिक मापदंड पुरे न कर पाने पर बाहर हो गई।
Recent Comments