News portals – सबकी खबर (संगड़ाह)
जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह में बुधवार को विद्युत बोर्ड के निदेशक विपिन पाल सिंह द्वारा क्षेत्र में करीब 5 करोड़ की लागत से निर्मित 33 केवी सबस्टेशन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने सब-स्टेशन के निर्माण कार्य पर संतोष जताते हुए तथा जल्द यहां स्टाफ व फर्नीचर की व्यवस्था की बात कही। इस अवसर पर उनके साथ मौजूद विद्युत बोर्ड के मुख्य अभियंता संजीव माड़िया द्वारा सबस्टेशन के स्विच यार्ड, पैनल व पावर हाउस की जांच की गई। वही आला अधिकारियों द्वारा स्थानीय कर्मचारियों व ठैकेदार को जल्द विद्युत उपकेंद्र को चालू करने के निर्देश दिए गए, ताकि उक्त क्षेत्र की 22 पंचायतों को इसका लाभ अथवा की समस्या से निजात मिल सके।
निरक्षण के दौरान विभाग के अधिशासी अभियंता राकेश कपूर, संबंधित ठेकेदार, स्थानीय एसडीओ व जेई आदि लोग भी मौजूद रहे। संबंधित अधिकारियों के अनुसार आगामी 15 दिसंबर तक यह प्रोजेक्ट तैयार हो जाएगा। गोरतलब हो की पहली अप्रैल 2017 को शिलान्यास के बावजूद विभाग व ठैकेदार की लापरवाही से लंबित 5.07 करोड़ के इस विद्युत उपकेंद्र की निर्माण अवधि गत 31 मार्च को समाप्त हो चुकी है।
उधर ,क्षेत्र के भाजपा नेताओं के अनुसार अगले माह उक्त सबस्टेशन तथा पौने छह करोड़ के संगड़ाह अस्पताल भवन के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री से समय लिया जाएगा। अगले माह उक्त सबस्टेशन के चालू होने से उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह तथा आसपास की 22 पंचायतों के लोगों को बेहतर विद्युत सेवा उपलब्ध होगी।
Recent Comments