News portals -सबकी खबर ( संगडाह )
सिरमौर के Police Satation संगडाह के अंतर्गत आने आने वाली पंचायत लाना-चेता के कन्हारी गांव में गत देर रात 1 Alto Car Accident में 34 वर्षीय शख्स की घटनास्थल पर ही जान गई। ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ प्रदीप कुमार पुत्र यशवंत सिंह गांव टाली-चंदरोणा से अपने भानजे की शादी से लौट रहे थे और अपने घर समीप ही उनकी कार अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। उनके कुछ साथी हादसे से कुछ मिनट पहले अपने घर के पास उतरने से बच गए। पुलिस थाना संगडाह से मिली जानकारी के अनुसार आज मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जा चुका है। जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को तहसीलदार नौहराधार विनोद कुमार ने मृतक के परिजनों को 20000 ₹ की Immediate relief जारी की।