News portals-सबकी खबर (ऊना ) हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के हरोली गांव बाथड़ी में अचानक आग लगने से करीब 35 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। हालांकि इस अग्निकांड से किसी को जानी नुक्सान नहीं हुआ है। दमकल विभाग टाहलीवाल के इंचार्ज सुनील दत आधारित टीम व ऊना से आए दमकल वाहनों द्वारा आग पर काबू पाय गया। इस घटना में झुग्गियों सहित सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया है।इस आग से प्रवासी परिवारों का 4 लाख रुपए के करीब नुक्सान हुआ है। दमकल विभाग के कर्मचारियों दर्शन कुमार, विजय कुमार, सतीश कुमार, अमित व गुरभाग सिंह पर आधारित टीम ने आग पर काबू पाकर 2 उद्योगों को बचाया।इस दौरान पंचायत प्रतिनिधि, हरोली पुलिस टीम व स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद रही। फिलहाल आग कैसे लगी, इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Recent Comments