Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 23, 2025

36 वर्षीय व्यक्ति ने बेरोजगारी से परेशान होकर लगाई फांसी |

News portals सबकी खबर 

देहरादून जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र विकास नगर के अंतर्गत आज दिनांक 24.06.2020 को सुबह करीब 2:00 बजे चौकी हरबर्टपुर कोतवाली विकासनगर पर एक डेथ मेमो प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति जिसका नाम इसम सिंह पुत्र स्वर्गीय बालाराम निवासी मलहान नयागांव थाना पटेलनगर जनपद देहरादून हाल पश्चिमीवाला कोतवाली विकासनगर देहरादून उम्र 36 वर्ष, ने घर में फांसी लगा ली थी जिसे परिजनों द्वारा लेहमन अस्पताल ले जाया गया जहां दौराने उपचार इसम सिंह उपरोक्त की मृत्यु हो गई l

उक्त सूचना पर कोतवाली विकासनगर से प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स लेहमन अस्पताल पहुंचे, नावक्त होने के कारण तत्समय मृतक के शव को मोर्चरी लेहमन अस्पताल में रखवाया गया l आज प्रातः बाद पंचायतनामा/ पोस्टमार्टम की कार्यवाई के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया l पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह प्रकाश में आया है

कि मृतक ईशम सिंह कंपनी में प्राइवेट नौकरी करता था जो वर्तमान में जारी लॉकडाउन के कारण बेरोजगार था तथा इसी वजह से परेशान था l मृत्यु के कारणों की विस्तृत जांच जारी है lमृतक ईशम सिंह पुत्र स्वर्गीय बालाराम निवासी मलहान नयागांव थाना पटेलनगर देहरादून हाल पश्चिमी वाला थाना विकासनगर देहरादून और मृतक की उम्र 36 वर्ष है l

Read Previous

वन निगम में भरे जाएंगे 94 वन कर्मियों के पद ,गोविंद ठाकुर|

Read Next

निगम कर्मचारियों को प्रशिक्षण के लिए अब जाना होगा जयपुर ,बीएसएनएल का ट्रेनिंग सेंटर बंद|

Most Popular

error: Content is protected !!