News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश की 3615 पंचायतों को स्वच्छ भारत अभियान के तहत निर्धारित 25-25 हजार रुपये की राशि जारी की जाएगी, ताकि कोरोना से बचाव के लिए प्रत्येक पंचायत को सैनिटाइज किया जा सके। इस संबंध में प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों, डीपीओ और बीडीओ को लिखित फरमान भी जारी कर दिए हैं। इस राशि का इस्तेमाल लावारिस शवों के अंतिम संस्कार में भी व्यय किया जा सकेगा।
पंचायती राज विभाग के संयुक्त निदेशक की ओर से जारी आदेशों में स्पष्ट किया है कि पंचायतों में सैनिटाइजेशन के काम के लिए स्प्रे पंप, केमिकल और अन्य सामग्री जिला प्रशासन देगा।
सामान और खर्च का पूरा लेखा-जोखा रखना होगा। पंचायतों के सैनिटाइज के लिए एनसीसी, एनएसएस, युवक मंडल, एनजीओ और अन्य प्रशिक्षित स्टाफ की मदद ले सकेंगे। सैनिटाइज करने वाले कर्मी को 300 रुपये के हिसाब से भुगतान करना होगा। यह भी कहा गया है कि यह काम स्वच्छ भारत अभियान के तहत किया जाना है। 11वें, 12वें, 13वें, 14वें और 15वें वित्तायोग की खर्च न हुई राशि का इस्तेमाल पंचायतों के सैनिटाइजेशन में किया जा सकेगा।
Recent Comments