News portals- सबकी खबर (शिमला) हिमाचलप्रदेश में लगातार बारिश से हड़कंप मच गई है | भारी बारिश से प्रदेश में जान-माल का भारी नुक्सान हुआ है | प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। सिरमौर जिले के ददाहू में गिरि नदी पर बने जटौन बांध के सभी छह गेट खोलने पड़े। कुल्लू में ब्यास में जलस्तर बढ़ने से राफ्टिंग पर रोक लगा दी। वही, भारी बारिश के चलते प्रदेश के नदी-नाले उफान पर हैं। लाहौल-स्पीति, चंबा, कुल्लू, सिरमौर में ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है। कांगड़ा के बीड़ और इंद्रूनाग में पैराग्लाइडिंग नहीं हुई। गगल और भुंतर एयरपोर्ट से कोई उड़ान नहीं हो पाई खराब मौसम के चलते धर्मशाला में शुरू हुए विधिक साक्षरता शिविर में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश उदय उमेश ललित, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और कानून मंत्री किरेन रिजिजू नहीं आ पाए। वहींसोलन के बरोटीवाला मेेेें दसोरा माजरा स्थित एक कंपनी में ड्यूटी पर जा रहा सुरक्षा कर्मी बिलासपुर का रहने वाला रणजीत सिंह खड्ड में बह गया। प्रदेश के जिले शिमला, कुल्लू, कांगड़ा, ऊना, सिरमौर, बिलासपुर और सोलन में दिनभर बारिश होती रही। वही, बर्फबारी के कारण मनाली-लेह मार्ग बंद हो गया है। प्रदेश भर में रविवार को 38 सड़कें बंद रही| वही, 460 बिजली के ट्रांसफार्मर भी बंद पड़े है |
Recent Comments