न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
रा़०व०मा०पा० शिवपुर के प्रांगण में 19 वर्षीय छात्र वर्ग पांवटा जोन स्तरीय खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मुकेश भटारा , एम० डी० Orgello Herbal , पांवटा द्वारा किया किया गया । वन्दे मातरम व सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का आरंभ हुआ । दीर्घायु प्रसाद , प्रधानाचार्य रा०व०मा०पा० शिवपुर ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिताओं के दौरान अनुशासन बनाए रखना है व पाठशाला प्रबन्धन अच्छी से अच्छी सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास करेगा ।
मुख्य अतिथि ने मार्च पास्ट की सलामी ली व अपने सम्बोधन में छात्रों से आहवान किया कि वे खेल व पढ़ाई में मन लगाकर मेहनत करें ताकि आप देश के जागरूक नागरिक बन सकें । मुख्य अतिथि ने अपनी निजी निधि से 5100 उपप्रधान सुरेन्द्र सैनी ने 2100 व सेवा निवृत्त अधीक्षक रघुवीर सिंह सैनी ने 500 रूपए का आर्थिक सहयोग दिया । नीरज माहेश्वरी प्रभारी खेलकूद प्रतियोगिता ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि इन प्रतियोगिताओं में कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, वाली- बाल खेलों तथा योगा व सांस्कृतिक में भाषण, समुहगान , गायन , आरकैस्टरा की प्रतिस्पर्धा आयोजित की जाएगी ।
इन प्रतियोगिताओं में पांवटा जोन की 23 पाठशाला के 380 छात्र हिस्सा ले रहे हैं व यहां से चयनित खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे । रा०व०मा०पा० शिवपुर के छात्र व छात्राआें द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रेम पाल बी०आर०चौहान,विजय राघव , यशपाल सैनी , मुख्याध्यापक शारदा नांगिया , संदीप मेहता ,पाकज सकलानी , विष्णु पटवारी , पंचायत सचिव मोहन सिंह , सुधाकर किमोठी व समस्त पाठशाला स्टाफ सदस्य उपस्थित थे
Recent Comments