News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
नागरिक उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में मंगलवार बाद दोपहर साढ़े बारह बजे से सायं साढ़े चार बजे तक लगातार 4 घंटे बिजली गुल रही। इसके बाद भी सांय खबर लिखे जाने तक दर्जन भर अघोषित पावर कट लगे। इलाके में कड़ाके की ठंड में बार-बार घंटों बिजली गुल रहने से क्षेत्रवासियों में विभाग व प्रशासन के प्रति नाराजगी है। इससे पूर्व शुक्रवार को यहां सवा 3 घंटे तथा शनिवार को लगातार 10 घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रही।
यहां विद्युत विभाग की लापरवाही का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, 4 माह पूर्व संगड़ाह में 7 करोड़ की लागत का 33केवी सब-स्टेशन शुरू होने के बावजूद यहां अब तक जेई की नियुक्ति नहीं की गई है तथा ठेकेदार अथवा आउटसोर्स के चार कर्मचारियों को उक्त करोड़ों की परियोजना सौंपी गई है। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह तथा साथ लगते अंधेरी सेक्शन में तैनात कनिष्ठ अभियंता को विभाग द्वारा काफी अरसे से ददाहू में तैनात किया गया है। आए दिन विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के दौरान यहां मिनी सचिवालय में मौजूद 14 के करीब सरकारी दफ्तरों व यूको तथा सहकारी बैंक में जनरेटर न होने के चलते कामकाज बाधित रहता है।
संगड़ाह सबस्टेशन में मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि, उन्हें धौलाकुआं से विद्युत आपूर्ति बंद होने की जानकारी दी गई है तथा चाढ़ना सबस्टेशन से वैकल्पिक सप्लाई विभाग के संबंधित अधिकारियों की अनुमति से ली जाती है। विभाग के एसडीओ बागथन मुकेश कुमार ने बताया कि, क्योंकि उनके पास ददाहू उपमंडल का अतिरिक्त कार्यभार है, इसलिए उन्हें संगड़ाह में खराबी संबंधी ज्यादा जानकारी नहीं रहती। विभाग के अधीक्षण अभियन्ता मनदीप सिंह के अनुसार नाहन मंडल में कनिष्ठ अभियंताओं के करीब 60 फीसदी पद खाली है तथा संगड़ाह में तैनात जेई को ददाहू के एक सैक्शन का कार्यभार भी सौंपा गया है।
Recent Comments