News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
विकास खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली सैंज पंचायत के गांव टुहेरी में करीब 4 लाख की लागत से बन रहा पैदल पुल शनिवार को तैयार होने से पहले ही ध्वस्त हो गया। पुल निर्माण कार्य की देख-रेख कर रहे कमल नामक शख्स व पंचायत प्रधान केदार सिंह ने दावा किया कि, बारिश के बाद भूस्खलन से पत्थर पुल आ गिरा, जिससे यह लटक गया अथवा क्षतिग्रस्त हुआ है।
उन्होने कहा कि, पुल JE द्वारा पास किया जा चुका है, मगर इसकी फाइनल पेमेंट होना बाकी है। शनिवार को इसकी शटरिंग निकाली जानी थी। कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी संगड़ाह हरमेश ठाकुर ने बताया कि, इस बारे छानबीन की जाएगी और लापरवाही की सूरत मे कार्यवाही की जाएगी।
Recent Comments