News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के कारण प्रदेश में 4 और लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही प्रदेश में अब कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 40 तक पहुंच चुका है।मंगलवार को शिमला के आईजीएमसी में एक महिला मरीज की मौत हो गई। शिमला के लक्कड़ बाजार की रहने वाली 42 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला को तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। वहीं सोमवार को उसे आईजीएमसी में दाखिल किया गया था।
इसी के साथ बद्दी के हिल व्यू में भी कोरोना से एक 37 वर्षीय शख्स की मौत हुई है। शख्स को सीने में दर्द और खांसी की दिक्कत थी। इसलिए उसे काठा अस्पताल लाया गया था। वहीं आपको बता दें कि नालागढ़ की एक 35 वर्षीय महिला को उपचार के लिए एमएमयू में रेफर किया गया था। यहां पर डॉक्टरों ने महिला को इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया।इस महिला की मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, पूर्णा के कारण एक मौत ऊना जिले में दर्ज की गई।
Recent Comments