News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
कोविड सैंपलिंग बूथ संगड़ाह में बुधवार को लिए गए 74 दुकानदारों के सैंपल में से महज तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। पॉजिटिव पाए गए लोगों में 2 महिलाएं व एक पुरुष शामिल है। इससे पूर्व मंगलवार को यहां 79 व्यापारियों के कोविड-19 सैंपल गए थे, जिनमें से 5 पॉजिटिव पाए गए। प्रशासन द्वारा पहली बार यहां मास सैंपलिंग करवाई गई तथा मुख्य बाजार के 95 फीसदी के करीब दुकानदारों के कोविड टेस्ट हो चुके हैं।
कोविड टेस्ट करवाने में संकोच कर रहे अथवा डर रहे शेष दुकानदारों व आम लोगों से भी प्रशासन ने निर्धारित समय पर टेस्ट करवाने की अपील की। अस्पताल की लैब में सैंपलिंग से सामान्य मरीजों को संक्रमण की आशंका को देखते हुए, बुधवार से फिर से एसडीएम द्वारा पुराने एसडीएम कार्यालय में मौजूद कोविड सैंपलिंग बूथ पर टेस्ट करवाने के निर्देश दिए गए। बुधवार को नौहराधार व हरिपुरधार में भी दर्जन भर लोगों के लिए गए दोनों स्थानों पर क्रमशः 2-2 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।
पिछले एक हफ्ते में स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में कुल 34 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रशासन अथवा स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहली बार यहां मास अथवा बड़े पैमाने पर टेस्ट करवाया जाना यहां कोरोना पॉजिटिव लोगों के बढ़ने का मुख्य कारण समझा जा रहा है। बुधवार को प्रशासन द्वारा बस अड्डा बाजार को करवाया गया किया गया है। एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने क्षेत्रवासियों से कोरोना संक्रमण रोकने में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि, नौहराधार व हरिपुरधार में भी सभी दुकानदारों से कोविड टेस्ट की अपील की जा चुकी है।
Recent Comments