News portals-सबकी खबर(संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बड़ोल में दीपावली पर अचानक लगी आग से करीब 4 वर्ग किलोमीटर का जंगल अथवा घासनी जलकर राख हो गया। पांच दर्जन के करीब स्थानीय ग्रामीणों द्वारा शनिवार देर से आए काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया तथा इसे गांव तक पहुंचने से रोका गया।
उपमंडल संगड़ाह में कहीं भी फायर स्टेशन अथवा चौंकी न होने के चलते लोगों को आगजनी के दौरान लोगो को स्वयं अपनी जान माल की रक्षा करनी पड़ती है। पंचायत उपप्रधान मोहन कन्याल ने बताया कि, गांव से करीब चार किलोमीटर नीचे नाले में किसी अज्ञात शख्स द्वारा आग लगाई गई। आग लगने से यहां पशु चारे का संकट पैदा हो गया है, क्योंकि सारी चरागाह अथवा घासनी जलकर राख हो गई।
ग्रामीणों ने प्रशासन से यहां पर पशुचारा उपलब्ध करवाने में मदद की मांग की। संबंधित बीट गार्ड कैलाश के अनुसार आगजनी वाला क्षेत्र लोगों की निजी जमीन है और यह फॉरेस्ट लैंड नहीं है। तहसीलदार हरिपुरधार काकू राम ने बताया कि, वह स्वयं घटनास्थल पर जाकर आग से हुए नुकसान का जायजा लेंगे।
Recent Comments