News portals- सबकी खबर( संगड़ाह)
सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय में मंगलवार सायं करीब पांच बजे स्थानीय पुलिस द्वारा बस अड्डा बाजार में फ्लैग मार्च किया गया। कर्फ्यू से पहले थाना प्रभारी जीत राम के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बस स्टैंड से एसबीआई तक मार्च किया गया।
इस दौरान पुलिस वैन से कर्फ्यू लागू होने तथा लोगों को सड़क खाली करने संबंधी अनाउंसमेंट की गई। पुलिस द्वारा लोगों को घर पर ही रहने के निर्देश दिए गए। फ्लेग मार्च के बाद सड़क पर मौजूद अधिकतर लोग घरों में जाते देखे गए।
मंगलवार सायं एसडीएम संगड़ाह राहुल कुमार द्वारा कस्बे में कानून व्यवस्था का जायजा लिया गया। उन्होंने लोगों से प्रशासन का सहयोग करने तथा पैनिक न होने की अपील की। उन्होंने कहा कि, कोरोनावायरस से बचाव के लिए 4 सर्विलांस टीमों का गठन किया गया है। आईएएस राहुल कुमार ने कहा कि, मरीजों अथवा आवश्यक कार्यों से जाने वाले लोगों को कर्फ्यू में छूट दी जा रही है। पुलिस प्रशासन के हरकत में आने तथा कर्फ्यू लागू होने के बाद सड़कों पर इक्का-दुक्का लोग ही दिखे।
Recent Comments