News portals-सबकी खबर (शिमला)
कोरना वायरस के चलते तबलीगी जमातियों के कोरोना संक्रमित होने से मचे कोहराम के बीच शिमला के नेरवा इलाके में पुलिस ने 4 तबलीगी जमातियों को गिरफ्तार किया है। ये निजामुद्दीन स्थित मरकज़ से नेरवा लौटने के बाद छुप कर रह रहे थे तथा बार-बार आग्रह के बाद इन्होंने अपने आने की जानकारी प्रशासन को नहीं दी। नेरवा पुलिस ने रविवार देर शाम चारों को इनके गांव से हिरासत में ले लिया है। इनके विरुद्ध डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के अलावा आईपीसी की धाराओं 188, 269 व 270 के तहत केस दर्ज किया गया है।
बता दे की पुलिस द्वारा इन सभी को हिरासत में लेने के बाद सैंपलिंग व प्राथमिक उपचार के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला लाया गया है। इनकी पहचान गुलाम हुसैन (55) पुत्र बबाजदीन ग्राम बेलत, इब्राहिम (54) पुत्र रोशन दीन मूलशाक , लियाकत अली (50) पुत्र इल्म दीन ग्राम बीडी और वजीर (50) पुत्र हमजा ग्राम दाची के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी अनुसार इनमें एक जमाती 18 मार्च तथा अन्य 3 जमाती 9 मार्च को दिल्ली से नेरवा लौटे थे। उधर ,डीएसपी चौपाल वरुण पटियाल ने बताया कि चारों जमातियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। सर्वप्रथम इनके कोरोना के सैंपल लिए जाएंगे।
बता दे की हिमाचल सरकार ने दिल्ली व अन्य बाहरी राज्यों से लौटने वाले जमातियों को अपने आने की सूचना प्रशासन से सांझा करने की सख्त हिदायत दी है। राज्य के डीजीपी कह चुके हैं कि इसकी अवहेलना करने वाले जमातियों के विरुद्ध डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के अलावा आईपीसी की धाराओं 302 व 307 में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। अब तक हिमाचल पुलिस 85 जमातियों के विरुद्ध केस दर्ज कर चुकी है।
Recent Comments