न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर(पांवटा साहिब)
नेशनल हाईवे पांवटा नाहन मार्ग पर सूरजपुर में एक हादसा पेश आया है जहाँ पर स्कूल से आ रही एक 4 वर्षीय बच्ची को एक तेज रफ्तार ट्रक्टर वाले ने टक्कर मार दी है । जिसके बाद बच्ची घायल हो गई ,घायल बच्ची को सिविल अस्पताल पहुचाया गया । जहाँ पर डॉ ने मृतक घोषित कर दिया ।
पुलिस जानकारी के अनुसार पांवटा थाना के अंतर्गत वाले क्षेत्र सूरजपुर में मंगलवार को दोपहर एक बजे करीब सड़क हादसा पेश आया है। क्यारदा में निजी स्कूल से घर लौट ही थी कि घर के पास एक दुकान में आइसक्रीम लेने बच्ची गई थी कि वापस लौट रही 7 वर्षीय बच्ची को तेज रफ्तार ट्रैक्टर वाले ने टक्कर मार दी। ट्रैक्टर द्वारा बच्ची को टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर चालक मौके पर फरार हो गया, तभी स्थानीय लोगों ने बच्ची को घायल देखकर किराए के मकान में रहे मालिक को सूचित किया, तभी मकान मालिक के बेटा मनसब ने बच्ची को निजी एंबुलेंस में सिविल अस्पताल पहुंचाया ,जहां पर वरिष्ठ डाक्टर कमाल पाशा द्वारा घायल बच्ची को मृतक घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना मिलने पांवटा पुलिस मौके पर पहुँचकर मामला दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है । बता दें कि मृतक 4 वर्षीय बच्ची की पहचान समैया पुत्री मजलूर डक के रूप में हुई है ।
वही मृतक बच्ची समैया की माता मीनू डक का रो रो कर बुरा हाल है । मृतक बच्ची के पिता मजलूर डक 6 साल से पांवटा में ठेकेदार का काम करते है और वह सूरजपुर के किराए के मकान में रह रहै थे । मूलभूत से समैया के परिजन बंगाल के सवैया के रहेने वाले है । मीनू डक के पास एक 6 वर्षीय लड़का भी है जो अपने पिता के साथ बंगाल गया है । मीनू डंक के पति मजलूर मजदूरों को लेने बंगाल गया हुआ है ।
उधर,पांवटा थाना के प्रभारी सजंय शर्मा ने बताया कि सूरजपुर में एक ट्रैक्टर ने बच्ची को टक्कर मारने से मौत हुई है। मृतक बच्ची का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों सौप दी है । माजरा पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की छानबीन की शुरू कर दी है । वही मौके पर ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है।
Recent Comments