News Portals-सबकी खबर(संगड़ाह)
उपमंडल रेणुकाजी विधानसभा के पूर्व विधायक प्रेम सिंह की पुण्यतिथि पर कांग्रेस मंडल इकाई द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव खेगुआ में डॉ प्रेम के पुत्र एवं स्थानीय कांग्रेस विधायक के आवास पर आयोजित उक्त शिविर का उद्घाटन हिमाचल प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा 40 यूनिट खून दान किया गया।
शिविर से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में सूबे में विकास की रफ्तार ठप हो गई है। उन्होंने कहा कि, प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल की जनता पर करीब पंद्रह हजार करोड़ के कर्जे का बोझ चढ़ाया गया है, जबकि आला भाजपा नेताओं की घोषणाओं के बावजूद सूबे में 65 हजार करोड़ के राष्ट्रीय उच्च मार्गों का काम शुरू नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि, वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में देवभूमि में माफिया राज खूब फल-फूल रहा है तथा खनन, वन एवं शराब माफिया दोनों हाथों से हिमाचल को लूट रहे हैं।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि, प्रदेश सरकार धारा 118 में छेड़छाड़ कर राज्य की जमीन की बंदरबांट करना चाहती है, मगर कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी। अग्रिहोत्री ने हिमाचल विधानसभा के अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल को पच्छाद उपचुनाव के लिए तैनात किए जाने को संवैधानिक मर्यादाओं को तोड़ना करार दिया। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक विनय कुमार, जिला परिषद सिरमौर के अध्यक्ष दिलीप चौहान व मंडल अध्यक्ष तपेंद्र चौहान सहित लगभग सभी मंडल पदाधिकारी मौजूद रहे। विधायक विनय कुमार ने पिछले आठ वर्षों से उनके पिता डॉ प्रेम पुण्यतिथि पर इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया।
Recent Comments