Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

हिमाचल पथ परिवहन निगम के 40 कर्मचारियों को इंस्पेक्टर पद पर मिली प्रोमोशन

News portals-सबकी खबर (हमीरपुर)

हिमाचल सरकार ने हिमाचल पथ परिवहन निगम के मुलाजिमों को नववर्ष से पहले बड़ा तोहफा दिया है। सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार निगम के 40 कर्मचारियों को इंस्पेक्टर पद पर प्रोमोशन मिली है। इनमें 50 फीसदी से अधिक कर्मचारियों को पदोन्नत के साथ ट्रांसफर भी किया गया है। पदोन्नत कर्मचारियों को 10 दिनों के अंदर निर्धारित डिपुओं में ज्वाइनिंग देनी होगी।

अगर किसी कर्मचारी ने इसमें रुचि नहीं दिखाई, तो उसकी पदोन्नति रद्द करके दूसरे कर्मचारी को पदोन्नत किया जाएगा। एचआरटीसी में 30 सब-इंस्पेक्टर और 10 ड्राइवर इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नत हुए हैं। इनमें से 22 कर्मचारी को दूसरे डिपो में पदोन्नति मिली है, जबकि 18 कर्मचारी उसी डिपो में पदोन्नत हुए हैं। सब इंस्पेक्टरों में 16 कर्मचारी उसी डिपो में पदोन्नत हुए हैं, जबकि 14 दूसरे डिपो में प्रोमोट किए गए हैं। इसी तरह ड्राइवरों में दो कर्मचारी वर्तमान डिपो में ही पदोन्नत हुए हैं, जबकि आठ दूसरे डिपो में पदोन्नत हुए हैं।

इनमें सब इंस्पेक्टर में कर्म चंद को तारादेवी यूनिट से लोकल यूनिट, योगराज को हैड ऑफिस फ्लाइंग स्क्वायड परवाणू से परवाणु यूनिट, बलवीर सिंह को बिलासपुर से हमीरपुर यूनिट, धमेंद्र कुमार को लोकल यूनिट से रूरल यूनिट, कौर चंद को देहरा से धर्मशाला, भूषण कुमार को मंडी से सरकाघाट, पुष्पराज को डीएम मंडी से सरकाघाट, नंद लाल को सुंदरनगर से सरकाघाट, राजेश कुमार को कुल्लू से केलांग, ज्ञान चंद को करसोग से रामपुर, शमशेर सिंह को तारादेवी यूनिट से हैड ऑफिस फ्लाइंग स्क्वायड परवाणू, राजेंद्र सिंह को देहरा से ऊना, शशि भूषण को मंडी से केलांग और सुखराम को नाहन से रिकांगपिओ डिपो में प्रोमोट किया गया है,

जबकि पुरुषोत्तम राम को रूरल यूनिट, राजेंद्र कुमार को चंबा, भंगू राम को हमीरपुर, बेली राम को कुल्लू, ओंकार चंद को पठानकोट, सुरेंद्र कुमार को डीएम हमीरपुर, देवेंद्र सिंह को हैड ऑफिस फ्लाइंग स्क्वायड चंबा, हीरा सिंह टू को लोकल यूनिट, जयराम को मंडी, मोहन लाल को हैड ऑफिस फ्लाइंग स्क्वायड हरिद्वार, प्रकाश चंद को रामपुर, मोहिंद्र पाल सिंह को कुल्लू, कमल किशोर को ऊना, जगरनाथ को हैड ऑफिस फ्लाइंग स्क्वायड बैजनाथ, मोहिंद्र लाल को नाहन और राज कुमार को चंबा डिपो में ही प्रोमोशन मिली है। इसी तरह ड्राइवरों में संगत सिंह को नालागढ़ से हैड ऑफिस फ्लाइंग स्क्वायड परवाणू, हरिंद्र सिंह को परवाणू से नाहन, राकेश कुमार को धर्मशाला से पठानकोट, दलीप कुमार को रोहडू से नेरवा, दौलत राम को करसोग से रूरल यूनिट, नरेश कुमार को लोकल यूनिट से रूरल यूनिट, भूपेंद्र सिंह को रोहडू से नेरवा और जगदीश चंद को तारादेवी से तारादेवी यूनिट में प्रमोट किया गया है। वहीं, जगदीश चंद को सरकाघाट और जोगिंद्र पाल को केलांग डिपो में ही पदोन्नति दी गई है।

Read Previous

हिमाचल में एक बार फिर डिपो में बायोमीट्रिक मशीन में अंगूठा लगाने से मिलेगा राशन

Read Next

सात दिन से चल रहे अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले का आज होगा समापन

error: Content is protected !!