News portals-सबकी खबर (कुल्लु)
प्रदेश के जिला कुल्लू और लाहौल स्पीति को जोड़ने वाली अटल टनल के आसपास बर्फ जमने से करीब 400 वाहन फंस गए। इसके लिए गुरुवार देर रात तक करीब 8 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चला। लाहौल स्पीति पुलिस के अनुसार, बर्फबारी के कारण घाटी में फंसे वाहनों को मनाली की ओर भेजने के लिए कुल्लू और लाहौल स्पीति जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। मनाली ATR साउथ पोर्टल और नॉर्थ पोर्टल ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर वाहनों का रूट मनाली की ओर डायवर्ट कराया।पुलिस अधीक्षक लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि साउथ पोर्टल में गुरुवार दोपहर को बर्फबारी हुई और शाम 4 बजे के करीब 400 वाहन फंस गए थे, जिसके लिए लाहौल और कुल्लू पुलिस ने मिलकर वाहनों को मनाली की तरफ निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, जो देर रात तक करीब 8 घंटे चला।बता दे कि गुरुवार को जनजातीय जिला लाहौल स्पीति और कुल्लू की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी हुई। अटल टनल के नॉर्थ और साउथ पोर्टल में भी बर्फबारी हुई, जिस कारण मार्ग फिसलन भरा हो गया। कुछ वाहन आपस में भी टकरा गए। वाहनों की लंबी कतार लग गई। हजारों सैलानी भी फंस गए। पुलिस को इन वाहनों को मनाली की ओर भेजने में कड़ी मशक्कत की।
Recent Comments