News portals-सबकी खबर (धर्मशाला)
कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने पॉलिटेक्नीक के दूसरे व चौथे सेमेस्टर के नियमित छात्रों को अगले कक्षा में प्रमोट करने का निर्णय लिया है। इतना ही नहीं, प्रथम सेमेस्टर फार्मेसी के छात्रों को भी प्रोमोट कर दिया जाएगा। ऐसे में प्रदेश में तकनीकी शिक्षा बोर्ड एक साथ 4000 के करीब छात्रों को प्रोमोट करेगा।
तकनीकी शिक्षा बोर्ड की ओर से भेजे गए इस प्रस्ताव को सरकार ने भी स्वीकृति दे दी है। वहीं, फाइनल सेमेस्टर व कंपार्टमेंट घोषित छात्रों की 25 सितंबर से परीक्षाओं का भी आयोजन किया जाएगा। इसका शेड्यूल तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने जारी कर दिया है। छात्रों को प्रोमोट करने से पूर्व पिछले सेमेस्टर में उनके अंक और मौजूदा सेमेस्टर के इंटरनल असेस्मेंट के आधार पर अंक दिए जाएंगे।
अंतिम वर्ष नियमित व पहले से छठे सेमेस्टर के री-अपीयर छात्रों की परीक्षाएं 25 सितंबर से संचालित की जाएंगी।इसके लिए बहुतकनीकी संस्थानों के साथ-साथ आईटीआई में भी कुल मिलाकर 41 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का नियम भी बना रहे। तकनीकी शिक्षा बोर्ड सचिव सुनील वर्मा ने बताया कि परीक्षा के दौरान कोरोना को लेकर जारी किए गए सभी नियमों की पालना की जाएगी। इसके लिए सभी परीक्षा केंद्र प्रमुखों को आदेश जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी वेबसाइट से डेटशीट प्राप्त कर सकते हैं।
Recent Comments